(15) ये प्यार की बातें ये सफर भूल न जाना।।



               ये प्यार की बातें ये सफर भूल न जाना


गाना: ये प्यार की बातें ये सफर भूल न जाना । फिल्म: अनोखी अदा। गायक : मुकेश। गीतकार: शकील बदायूंनी। संगीतकार: नौशाद। ये गाना प्रेम अदीब और नसीम बानो पर  रेल में फिल्माया गया था।

ये सुंदर मधुर गाना स्वयं व्याख्यात्मक मतलब Self Explanatory है। दिल की सरल भाषा में लिखा है। ये शकील बदायूंनी की लुभावनी लेखनी है। कम से कम इस गाने में कोई दिमाग लगाने की जरूरत ही नहीं है। तेल देखो, तेल की धार देखो। मतलब रुको, सब्र  करो। पहले ये गाना देखो, गाना सुनो और सहज रोमांस देखो। कोई लाग लपेट नहीं। 

ट्रेन की छत पर खड़े होकर पब्लिक इकट्ठा करके नाचने गाने  की जरूरत नहीं है। और न ही बहुत सारे वाद्य यंत्रों को एक साथ बजाने की आवश्यकता है। ये नौशाद का सुगम संगीत है।न ही इस गाने में आलाप-विलाप, बड़ी-बड़ी तानें छेड़ी गई हैं। ये मुकेश की गजब गायकी है।

कोई फैंसी ड्रेस नहीं, कोई ओवरएक्टिंग नहीं, कोई ताम झाम नहीं बस एक अदद रेल का डिब्बा और और दो धड़कते दिल। ये प्रेम अदीब और नसीम बानो की अज़ीम अदायगी है। ये अनोखी अदा है। और यही फिल्म का नाम भी है!

अब बस गाने के शब्द पढ़ लीजिए:

ये प्यार की बातें, ये प्यार की बातें ये सफ़र भूल न जाना।दिल छीन के जाते हो किधर भूल न जाना,भूल न जाना।दिल छीन के जाते हो किधर भूल न जाना, ये प्यार की बातें।

जब हमने किया दिल को मुहब्बत के हवाले - २। शर्मीली निगाहों से हमें देखने वाले जो तीर चलाया है इधर भूल न जाना, भूल न जाना। जो तीर चलाया है इधर भूल न जाना, ये प्यार की बातें।

हमने किसी उम्मीद से दिल तुमको दिया है, दिल तुमको दिया है। अरमान भरे दिल से तुम्हें प्यार किया है, प्यार किया है।

देखो ये मुहब्बत का सफ़र भूल न जाना, भूल न जाना।देखो ये मुहब्बत क सफ़र भूल न जाना, ये प्यार की बातें।

हो जाये ना दुनिया कहीं बरबाद हमारी - २। है तुझको कसम रखना ज़रा याद हमारी।

जो दिल को चुराया है इधर भूल न जाना, भूल न जाना।जो दिल को चुराया है इधर भूल न जाना, ये प्यार की बातें।ये प्यार की बातें ये सफ़र भूल न जाना। दिल छीन के जाते हो किधर भूल न जाना, ये प्यार की बातें।




इन दोनों हस्तियो पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी करके इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हुई है। और  ये गीत इन तीनों हस्तियों का सर्वश्रेष्ठ गीत तो बिल्कुल ही नहीं है लेकिन किसी भी अच्छे गीत से कम भी नहीं है।

हम प्रेम अदीब पर पहले भी थोड़ी से चर्चा कर चुके हैं। आज नसीम बानो को भी याद कर लिया जाए। नसीम बानो  सायरा बानो की मां थीं और छमियां बाई (दूसरा नाम:  शमशाद बेगम सीनियर) की पुत्री। नसीम बानो बहुत सुंदर अदाकारा थीं और उनके चेहरे को  'परी चेहरा' बताकर फिल्मों की मार्केटिंग की जाती थी। ये उन अभिनेत्रियों में थीं जो बगैर मेक अप के भी सुंदर दिखती थीं। इस बात का गवाह आज का गाना भी है: ये प्यार की बातें ये सफर भूल न जाना

अनोखी अदा फिल्म में ही एक गाना है: क्यूं उन्हें दिल दिया। ये सुरेंद्र और नसीम बानो पर फिल्माया गया है। इस गाने में एक भूसा भरी बैलगाड़ी है। भूसे पर गाना गाते हुए नसीम बानो लेटी हुई हैं। बैलगाड़ी एक इंपोर्टेड कार को खींच रही है। कार के स्टीयरिंग पर चश्माधारी हीरो सुरेंद्र बैठे हैं और नसीम बानो के साथ गाना गा रहे हैं। वाह, ये भी क्या अनोखी अदा है!

आप नसीम बानो पर फिल्माए गए और भी गीत सुनना चाहते हैं तो ये  लिंक आपके लिए ही है: नसीम बानो पर फिल्माए गए गाने। नसीम बानो ने शुरू में कुछ गाने गाए भी थे। नसीम बानो के गाए  फिल्म पुकार (1939) के गाने  'जिंदगी का साज भी क्या  साज है' सुन सकते हैं। 

फिल्म  अनोखी अदा के बाकी गाने  (कुल 16) भी बहुत मधुर हैं, सुनने लायक हैं। फुरसत हो तो जरूर सुनें।

अब बात कर ली जाए उस रेल के डिब्बे की भी जिसमें ये गाना फिल्माया गया था। ये किसी ट्रेन का फर्स्ट क्लास का डिब्बा भी हो सकता है। या हो सकता है किसी लोकल ट्रेन का ही डिब्बा हो। और अगर सेट बनाकर चलता डिब्बा बनाया गया है तो भी फिल्मकारों को दाद देनी ही पड़ेगी। डिब्बे में बंद प्रेमियों का मोहब्बत का सफर तो दाद के लायक है ही।

इस गाने में भी स्टीम इंजन और रेल के लॉन्ग शॉट नहीं हैं। एक रेल का डिब्बा ही दिखाया गया है। ट्रेन की एक दीवार को नसीम और प्रेम  ब्लैक बोर्ड बनाकर इश्क की बाते लिख रहे हैं। नसीम बानो ट्रेन के साथ 'नसीम' (मतलब कोमल हवा) सी  लहरा रही हैं और प्रेम  से प्रेम अदीब को मुग्ध हो कर देख रही हैं। और प्रेम अदीब प्रेम में डूबकर परदे पर प्रेम से गाना गा रहे हैं: ये प्यार की बातें ये सफर भूल न जाना!

 

पंकज खन्ना
9424810575

मेरे कुछ अन्य ब्लॉग:

हिन्दी में:
तवा संगीत : ग्रामोफोन का संगीत और कुछ किस्सागोई।
ईक्षक इंदौरी: इंदौर के पर्यटक स्थल। (लेखन जारी है।)

अंग्रेजी में:
Love Thy Numbers : गणित में रुचि रखने वालों के लिए।
Epeolatry: अंग्रेजी भाषा में रुचि रखने वालों के लिए।
CAT-a-LOG: CAT-IIM कोचिंग।छात्र और पालक सभी पढ़ें।
Corruption in Oil Companies: HPCL के बारे में जहां 1984 से 2007 तक काम किया।


🚂_____🚂_____🚂____🚂____🚂_____🚂____




Popular posts from this blog

रेल संगीत-परिचय

(1) आई बहार आज आई बहार (1941)

(3) तूफ़ान मेल, दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल।(1942)